DMRC की एक और कोशिश नाकाम, सोमवार को थम सकते हैं दिल्ली मेट्रो के पहिए

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के पहिए सोमवार को थमने की संभावना और भी बढ़ गई है. 24 जुलाई को प्रस्तावित 'काम बंदी' आंदोलन को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चली हुई बैठक बेनतीजा साबित हुई है. पांच घंटे चली बैठक में अधिकारियों ने कर्मचारियों को काफी समझाने की कोशिश की और यात्रियों की असुविधा का ख्याल करते हुए पूर्ण काम बंदी के फैसले को बदलने का अनुरोध किया पर वे नहीं माने. कर्मचारी अपनी मांगों लेकर अड़े रहे. हालांकि डीएमआरसी के अधिकारियों ने कहा है कि वे शाम को एक बार फिर से कर्मचारियों के नेता के साथ बैठक करेंगे, ताकि पूर्ण काम बंदी को टाला जा सके.

'नौकरियों की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करते हैं अधिकारी': मीडिया रिपोर्ट्स में अनिल महतो ने आरोप लगाया है कि डीएमआरसी में ज्वाइनिंग के लिए होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक किए जाते हैं, यह काम यहां के बड़े अधिकारी ही करते हैं. काउंसिल का दावा है कि उनकी शिकायत पर इस मामले में विजिलेंस विभाग जांच कर रही है.

ये मांगें मानी गई तभी वापस होगी हड़ताल

    डीएमआरसी के कर्मचारियों की मांग है कि उनकी सैलरी बढ़ाई जाए. 29 मई 2015 के समझौते के तहत कर्मचारियों को एक समान वेतन दिया जाए.
    12 साल की नौकरी के बाद हटाए गए विनोद शाह को वापस लिया जाए.
    अनिल महतो और काउंसिल के सदस्य रवि भारद्वाज को दी गई चार्जशीट खत्म की जाए.
    जिन कर्मचारियों को नेगेटिव मार्किंग दी गई है, पॉजिटिव किया जाए.
    नौकरियों के प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआई जांच हो.

Source:-NDTV

Viewmore:- Italy Dedicated Hosting Server and Italy cloud Server and Italy VPS Server