नई दिल्ली: मोदी सरकार देश ने बुलेट ट्रेन का सपना साकार किए जाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रही है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अगले महीने बुलेट ट्रेन का शिलान्यास होगा. जापान पीएम की यात्रा के दौरान होगा शिलान्यास होगा. पहली ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी.
मोदी सरकार की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिये रेलवे जापान से 25 ई-5 शिंकासेन सीरीज की बुलेट ट्रेनों को हासिल करने की तैयारी में है, जिन पर करीब 5,000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेल में ऐसा पहली बार होगा जब हाईस्पीड ट्रेनों में जल्द महिलाओं एवं पुरुषों के लिये विशेष शौचालय एवं मूत्रालयों की व्यवस्था के साथ अलग आरामकक्ष की सुविधा होगी. बैठने की व्यवस्था वाली बुलेट ट्रेन को मुंबई और अहमदाबाद के बीच आवागमन के लिये 508 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब दो घंटे सात मिनट का समय लगेगा.
Source:-NDTV
Viewmore:- Dedicated server provider in Italy and Cloud server provider in Italy and vps server provider in Italy
मोदी सरकार की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिये रेलवे जापान से 25 ई-5 शिंकासेन सीरीज की बुलेट ट्रेनों को हासिल करने की तैयारी में है, जिन पर करीब 5,000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेल में ऐसा पहली बार होगा जब हाईस्पीड ट्रेनों में जल्द महिलाओं एवं पुरुषों के लिये विशेष शौचालय एवं मूत्रालयों की व्यवस्था के साथ अलग आरामकक्ष की सुविधा होगी. बैठने की व्यवस्था वाली बुलेट ट्रेन को मुंबई और अहमदाबाद के बीच आवागमन के लिये 508 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब दो घंटे सात मिनट का समय लगेगा.
Source:-NDTV
Viewmore:- Dedicated server provider in Italy and Cloud server provider in Italy and vps server provider in Italy